पेसिफिक में शिक्षक दिवस पर अन्तर महाविद्यालयी कविता-पाठ व डिबेट प्रतियोगिता आयोजित

( 17214 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Sep, 19 05:09

पेसिफिक में शिक्षक दिवस पर अन्तर महाविद्यालयी कविता-पाठ व डिबेट प्रतियोगिता आयोजित

पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट में शिक्षक दिवस के अवसर पर अन्तरमहाविद्यालयी कविता-पाठ एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में नगर के बी.एन. पी.जी. गर्ल्स महाविद्यालय, मीरा कन्या महाविद्यालय आदि अनेक महाविद्यालय तथा पेसिफिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

    डीन, प्रो. महिमा बिडला ने बताया कि एम.बी.ए. महाविद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के अन्तर्गत महाविद्यालय के सॉफ्ट स्किल्स डवलपमेन्ट सेल द्वारा इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

    पेसिफिक पोएट्री क्लब कि संयोजिका डा. पल्लवी मेहता ने बताया कि क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर ’माई टीचर’ थीम पर कविता-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें १२ महाविद्यालयों के ४२ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसी प्रकार डिबेट क्लब के संयोजक उदित वार्ष्णेय ने जानकारी दी कि डिबेट प्रतियोगिता ’यूज ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन टीचिंग - बेन ऑर बून‘ विषय पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता में ११ कॉलेजों के ३४ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक डा. राहुल व्यास थे।

प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार हैं -

डिबेट प्रतियोगिता- प्रथम- सेजल ओझा एवं शिवांगी राय (मीरा गर्ल्स कॉलेज)

            द्वितीय - मनीष डेम्बला एवं अक्षिता सिंघवी (पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेन्ट)

कविता प्रतियोगिता- प्रथम - रजत कुमार भूतडा (पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेन्ट)

            द्वितीय - कुलबीर सिंह (पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ टैक्नोलॉजी)


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.