बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

( 13329 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 19 06:09

बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

वसई रोड-नालासोपारा-विरार रेलखण्डों के मध्य भारी बारिश व ट्रेक के मध्य पानी भरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाऐं निम्नानुसार प्रभावित होगीः-

रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या १४७०८, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा दिनांक ०४.०९.१९ को रद्द।

गाडी संख्या १४७०७, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक ०६.०९.१९ को रद्द।

गाडी संख्या २२९४९, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा दिनांक ०४.०९.१९ को रद्द।

गाडी संख्या १२२१६, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा दिनांक ०४.०९.१९ को रद्द।

गाडी संख्या १२९३९, पुणे-जयपुर रेलसेवा दिनांक ०४.०९.१९ को रद्द।

गाडी संख्या १२९४०, जयपुर-पुणे रेलसेवा दिनांक ०७.०९.१९ को रद्द।

 

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं

गाडी संख्या १२४८९, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस दिनांक ०३.०९.१९ को बीकानेर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा केलवे रोड तक ही संचालित अर्थात् यह रेलसेवा केलवे रोड-दादर के मध्य आंशिक रद्द।

गाडी संख्या १२४९०, दादर-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक ०४.०९.१९ को दादर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा केलवे रोड से संचालित अर्थात् यह रेलसेवा दादर-केलवे रोड के मध्य आंशिक रद्द।

गाडी संख्या १२९९६, उदयपुर/अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक ०३.०९.१९ को उदयपुर/अजमेर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा वापी स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा वापी-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द ।

गाडी संख्या १२९९५, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर/उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक ०४.०९.१९ को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वापी से संचालित अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वापी के मध्य आंशिक रद्द।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.