मर्यादित जीवन सबसे श्रेष्ठा : मानव

( 10699 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 19 11:09

मर्यादित जीवन सबसे श्रेष्ठा : मानव

उदयपुर  । नारायण सेवा संस्थान के सेवामहातीर्थ परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय श्रीराम-कृष्ण कथा एवं अपनों से अपनी बात कार्यक्रम के दूसरे दिन संस्थापक कैलाश ’मानव‘ ने कहा कि जीवन में कर्मफल का बडा महत्व है। हम जो भी कार्य करें वह पूरे सोच विचार के साथ करें और यह भी देखें कि उससे किसी को दुःख या नुकसान न हो। हमारे किये कार्य का परिणाम हमें ही भुगतना पडेगा। सब को खुशियां बांटे और किसी को आहत न कर राहत ही दें। उन्होंने कहा कि श्रीराम की तरह जीवन को मर्यादित और आदर्शमय बनायें, जिससे एक अच्छे समाज की रचना में मदद मिले। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर किया गया। संचालन महिम जैन ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.