नीरजा मोदी स्कूल में इंटीग्रेटेड वर्चुअल रिएलिटी लेब का भव्य शुभांरभ

( 48444 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 19 06:09

नीरजा मोदी स्कूल में इंटीग्रेटेड वर्चुअल रिएलिटी लेब का भव्य शुभांरभ

उदयपुर । चित्रकुटनगर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में इंटीग्रेटेड वर्चुअल रिएलिटी लेब का भव्य शुभांरभ स्कूल के चेयरमेन डॉ. महेन्द्र सोजतिया एवं एडवाईजर डॉ. मुकेश श्रीमाली द्वारा किया गया। राज्य का यह पहला स्कूल है जहंां वर्चुअल रिएलिटी लेब स्थापित की गयी है।

इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती साक्षी सोजतिया ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए  वर्चुअल रियालिटी के बारे में जानकारी दी। उन्हने बताया कि वर्चुअल रिएलिटी एक कम्प्यूटर सिस्टम है जिसका प्रयोग एक काल्पनिक दुनिया को क्रिएट करने के लिए किया जाता ह। जिसमें यूजर यह कोने का प्रभाव रखता हैवह उस दुनिया में है तथा उस दुनिया में ऑब्जेक्ट को मैनीप्यूलेट करने और इसके माध्यम से उसको नेवीगेट करने की योग्यता का एहसास करता है। हेप्पी मोंगो की श्रीमती सेजल जोधावत और उनके सहयोगियों ने इस लेब के उपकरण एवं फीचर्स के बारे में स्टाफ एवं विद्यार्थियों को अवगत कराया।

प्राचार्य जॉर्ज ए. थॉमस ने कहा कि इंटीग्रेटेड वर्चुअल रिएलिटी लेब से विद्यार्थी एक कृत्रित तीन आयामी ऑप्टिकल वातावरण में ’’वस्तुतः वास्तविक‘‘ दुनिया में भागीदार बन जाता है।

वर्चुअल रिएलिटी तकनीक के द्वारा विद्यार्थी भूगोल, विज्ञान, इतिहास इत्यादि विषयों में जो किताबों में पढाया जाता है, उन सभी पेचीदा प्रसंगों को इस उपकरण को पहन कर अपने आप को उस माहोल में गोते लगाकर हर एक बारीकी से रूबरू हो जाता है। 

इसके द्वारा बच्चे कठिन से कठिन विषयों को खुद आई.वी.आर. के माध्यम से आसानी से समझ लेता है जिससे उसके अवधारण सारे स्पष्ट हो जाते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.