उत्तर पश्चिम रेलवे पर १० दिन के टिकट चैकिंग अभियान से ४५ लाख से अधिक की आय प्राप्त की

( 6271 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 19 06:09

​​​​​​​ दिनांक २१.०८.१९ से ३०.०८.१९ तक विशेष अभियान में १३ हजार से अधिक मामले पकडे गये

उत्तर पश्चिम रेलवे पर १० दिन के टिकट चैकिंग अभियान से  ४५ लाख से अधिक की आय प्राप्त की

उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक २१.०८.१९ से ३०.०८.१९ तक १० दिन का विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने, उच्च श्रेणी में यात्रा करने तथा बिना बुक कराये लगेज ले जाने वाले यात्रियों के १३,१९७ मामलों में ४५ लाख ३४ हजार का जुर्माना किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मण्डलों पर दिनांक २१.०८.१९ से ३०.०८.१९ तक विशेष टिकट चैकिंग का सघन अभियान चलाया गया, जिसमें १२५ टीटीई की टीम बनाई गई जिन्होंनें प्रतिदिन स्टेशनों तथा ट्रेनों में टिकट चैकिंग में भाग लिया। जिसमें अजमेर मण्डल, बीकानेर मण्डल, जयपुर मण्डल, जोधपुर मण्डल व प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक स्क्वॉड के कर्मचारियों ने यह विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में १०५१४ यात्रियों पर बिना टिकट यात्रा के फलस्वरूप ३५,०५,०९०/- रू. का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त २२२९ यात्रियों को उच्च श्रेणी में यात्रा करने पर ९,८२,८८०/-रू. तथा ४५४ मामलों म बिना बुक कराये लगेज के लिये ४६,६७५/- रू. का जुर्माना किया गया।

इस प्रकार बिना टिकट यात्रा करने, उच्च श्रेणी में यात्रा करने तथा बिना बुक कराये लगेज ले जाने के कुल १३,१९७ मामलों में ४५,३४,६४५/-रू. का जुर्माना किया गया। जिसमें अजमेर मण्डल द्वारा २७७७ मामलों में ९,७६,७६०/रू., बीकानेर मण्डल द्वारा ३५५७ मामलों में १०,३४,८२५/रू., जयपुर मण्डल द्वारा ३४१२ मामलों में १३,२३,७८५/रू., जोधपुर मण्डल द्वारा २५९२ मामलों में ९,३९,५४५/रू. का जुर्माना प्राप्त किया गया।

श्री शर्मा ने बताया कि टिकट चैकिग में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियो पर अधिक प्रयास कर यह उपलब्धि प्राप्त की गई है। रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर टिकट चैकिंग अभियान चलाये जाते जिससे लोगों में बिना टिकट यात्रा सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सकें। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपना उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करें। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुगमता से टिकट प्राप्त हो सके इसके लिए UTS on Mobile app, स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन (।ज्टड), ई-टिकट सुविधा एवं नियमित बुकिंग काउण्टर उपलब्ध है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.