दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर की छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह

( 19674 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 19 11:09

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर की छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर द्वारा मोहनलाल सुखाडया विश्वविद्यालय के सभागार में विद्यालय छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह तथा पारितोशित वितरण समारोह उल्लासपूर्ण मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक (सीआईडी शाखा) राजेन्द्र प्रसाद गोयल, विशिष्ट अतिथि कर्नल अमित सूद एवं कर्नल संजीव सिंह एवं सम्मानित अतिथि शिक्षाविद् डॉ. ए.के. संचेती व महेन्द्र सिंघवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय की मेनेजमेन्ट सदस्या श्रीमती आशिता अग्रवाल ने अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय छात्र परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष- आर्यन सिंह, हैड बॉय-हिमांक घिया, हेड गर्ल-चियाना त्यागी के साथ ही चारों सदनों-गंगा, चिनाब, रावी व सतलुज के प्रतिनिधियों व सदस्यों को अपने पद प्रतिष्ठा को सम्पूर्ण निष्ठा व लगन से करने की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने गत वर्ष कक्षा बारहवीं के ९० प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले ३४ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। सत्र २०१८-१९ में कक्षा चौथी से बारहवीं के कुल ४२ विद्यार्थियों को उत्कृष्ट्र परिणाम हेतु सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं में ९३ प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले ३७ प्रतिभाशाली छात्रों व ग्यारहवीं के ३ छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। विद्यालय के छात्र सौम्य सिंह को क्लेट, आइलेट, व स्लेट प्रतियोगिता में ऑल इण्डिया में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु, छात्रा गौरवी सिंघवी को तैराकी में इस वर्ष विश्व में इंग्लिश चैनल पार करने वाली सबसे कम उम्र की तैराक हेतु, पलाश बारबर को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के फुटबॉल ट्रायल केम्प में चयन हेतु, कुणाल चौधरी को ऑल इण्डिया बेडमिन्टन में कांस्यपदक लाने हेतु, राष्ट्रीय स्तर राईफल शूटिंग में सुदीक्षा सिंह देवडा व कीर्तिश सिंह को स्वर्णपदक प्राप्त करने हेतु, मोक्षित बत्रा को साहित्यलेखन के क्षेत्र में एवं इंटर डीपीएस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग को प्रथम व सीनियर वर्ग को द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया।

प्राचार्य संजय नरवरिया को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-पत्र व ए पी जे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्षकों का मन मोह लिया।

प्राचार्य संजय नरवरिया ने नव नियुक्त काउंसिल सदस्यों को कुशल नेतृत्व के गुण बताते हुए उन्हें समाज में अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल ने सभी काउंसिल सदस्यों को बधाई दी एवं जीवन में उच्च आयामों को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.