रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त संग्रहण

( 8552 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 19 05:09

रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त संग्रहण

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं आरएनटी मेडीकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को संस्थान के मानव मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 38 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। शिविर का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन कैलाश मानव, कमलादेवी, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, वंदना अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया।

शिविर में संस्थान के कर्मचारियों, भारतभर से आये रोगीयों के परिजनों तथा स्थानीय निवासियों ने रक्तदान किया। आरएनटी मेडीकल कॉलेज की ओर से प्रमोद, कैलाश, अनिल, कांति, बनवारी, दिनेश कुमार, सोनु बडौला, नरेन्द्र गायरी, अनिल शर्मा ने सेवाएं दी।

संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि मौजूदा दौर में रक्तदान एक महती आवश्यकता है। रक्तदान सबसे उत्तमदान है इससे कई जिंदगियां मौत की आगोश में जाने से बच जाती है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा हर तीन माह में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.