भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण

( 8308 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 19 04:09

बांसवाड़ा जिले में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सहभागिता निभाने व आशातीत सफल बनाने का आह्वान

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण

बांसवाड़ा,  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत मतदाता सत्यापन कार्यक्रम रविवार से जिले भर में आरंभ हुआ। इसका जिलास्तरीय शुभारंभ समारोह जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में हुआ।

इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आशीष गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश वर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्दसिंह राणावत,  एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमन्त मेहता, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के रूप  नटवर तेली एवं नवाब खां(कांग्रेस), योगेश दिवाकर (भाजपा) सहित अधिकारीगण एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने इस अवसर पर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को बांसवाड़ा जिले में आशातीत सफलता प्रदान करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, आम मतदाताओं तक कार्यक्रम की जानकारी पहुंचाने तथा इसमें सहभागिता निभाने का आह्वान राजनैतिक दलों व मीडिया के प्रतिनिधियों किया।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 370 कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) पर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों के साथ ही बीएलओ द्वारा बूथ स्तर पर तथा घर-घर पहुंचकर सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पोर्टल पर भी नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधित करने का कार्य हो सकेगा। 30 सितम्बर तक बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सत्यापन कार्य करेंगे।

उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे इस दिशा में पूरी सहभागिता निभाते हुए सहयोग करें ताकि इस कार्यक्रम में पूर्ण सफलता सामने आ सके।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश वर्मा ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और इससे संबंधित पोस्टर व एप के बारे में जानकारी दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.