"अंडरग्राउंड माइन मेकेनाइजेशन" विषय पर सेमिनार का आयोजन

( 5504 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Aug, 19 09:08

"अंडरग्राउंड माइन मेकेनाइजेशन" विषय पर सेमिनार का आयोजन

पेसिफिक विश्ववविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज के माइनिंग विभाग के द्वारा "अंडरग्राउंड माइन मेकेनाइजेशन" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया l डॉक्टर मुकेश श्रीमाली (डायरेक्टर पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज ,उदयपुर ) ने बताया की सेमिनार के मुख्य अतिथि श्री दीपक प्रभाकर (माइंस मैनेजर,जावर माइंस) थे l इस अवसर पर प्रोफेसर के.के. दवे (डायरेक्टर एकेडेमिक्स पेसिफिक यूनिवर्सिटी) मौजूद थे lकार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया l श्री दीपक जी ने हिंदुस्तान जिंक की विभिन्न माइंस के बारे में छात्रों को अवगत कराया व माइन मेकेनाइजेशन के लाभ जैसे - सेफ्टी प्रोडक्शन , टाइम सेविंग को भी बताया l उन्होंने अंडरग्राउंड माइनिंग करने के विभिन्न प्रोसेस जैसे - सर्वे ,ड्रिलिंग ,ब्लास्टिंग , मकिंग , स्केलिंग ,लोडिंग के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया l उन्होंने अंडरग्राउंड माइंस में प्रयोग में आने वाली विभिन्न मशीनरी जैसे - ड्रिलिंग ,चार्जिंग ,लोडिंग मशीनरी के बारे में बताया साथ ही साथ माइन साइकिल के बारे में भी बताया की प्रथम चरण एक्सप्लोरेशन ,द्वितीय चरण डिजाइनएंड प्लान ऑफ़ ओर बॉडी , तृतीय चरण डेवलपमेंट ,चतुर्थ चरण ओर बॉडी एक्सट्रैक्शन एवं अंतिम चरण माइन क्लोज़र होता है l उन्होंने छात्रों को यह भी बताया की माइनिंग इंडस्ट्री में एनवायरमेंट तथा सेफ्टी अति आवयश्क होती है l उन्होंने पेस्ट फीलिंग तकनीक एवं माइन वेंटिलेशन के बारे में भी छात्रों को विस्तार से बताया l अंत में प्रोफेसर के.के. दवे ने श्री दीपक प्रभाकर जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं श्री नीरज श्रीमाली द्वारा वोट ऑफ़ थैंक्स दिया गया l इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री रश्मि वाजपेयी व श्री हेमंत वैष्णव द्वारा किया गया l


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.