स्किन एवं कास्मेटिक लेजर पर सेमिनार आयोजित

( 6938 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Aug, 19 08:08

स्किन एवं कास्मेटिक लेजर पर सेमिनार आयोजित

उदयपुर  । लायन्स क्लब उदयपुर नीलांजना द्वारा प्रान्तीय प्रमुख कार्यक्रम ’उम्मीद युवा’ प्रोग्राम के तहत डॉ.सिंघी स्किन एवं कास्मेटिक लेजर सेन्टर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक लायन पूनम भदादा थी।

सेमिनार में डॉ. अर्पित सिंघी द्वारा आज की २१वी सदी में दिल्ली व मुम्बई जैसे महानगरों में होने वाले अत्याधुनिक लेजर मशीनों द्वारा होने वाले इलाजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। लेजर ट्रीटमेंट से अनचाहे बालों को हटाना, कील-मुंहासे के निशान हटाना, केमिकल पील व लेजर द्वारा छाया, कालापन, जलने,चोट के निशान हटाना लेजर द्वारा फोटो फेशियल करना,डर्मारोल,डर्मापेन आदि के बारे में जानकारी दी गई।

अध्यक्ष लायन राजश्री सोमानी ने बताया कि इस सेमिनार में क्लब व अन्य करीब २० महिलाओं ने भाग लेकर उपयोगी जानकारी हासिल की। इस अवसर पर तीन महिलाओं का ईलाज भी किया गया। लायन संतोष मेहता लायन मंजु ईन्टोदिया, लायन शशिकला सहित अन्य सदस्याएं मौजूद थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.