’’ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ’’ आयोजित करने के निर्देश

( 29503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Aug, 19 08:08

’’ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ’’ आयोजित करने के निर्देश

बांसवाड़ा,   जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशीष गुप्ता ने बांसवाड़ा, घाटोल, गढ़ी, बागीदौरा एवं कुशलगढ़ के निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी (एसडीएम) को भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ’’ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। 

उन्होंने बताया कि जिले में अर्हता तिथि 1 जनवरी-2020 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण एवं मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के संबंध में कार्यवाही करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने इन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने कार्यालय में 30 अगस्त-2019 से वोटर वेरिफिकेशन सेंटर (मतदाता सहायता केन्द्र) की स्थापना किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने 1 सितम्बर-2019 को प्रातः 11 बजे संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय एवं बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों पर एक संक्षिप्त समारोह आयोजित कर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ करने के अलावा प्रत्येक विधानसभा स्तर पर बीएलओ, सुपरवाईजर एवं सीएससी संचालकों के साथ 31 अगस्त-2019 को सुविधानुसार दो या तीन पारियों में प्रशिक्षण दिलवाया जाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएससी मैनेजर/उप मैनेजर प्रद्युमन भट्ट (9460907600), प्रतीक भट्ट (9166998342) के साथ बैठक आयोजित कर सीएससी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के बारे में चर्चा करने के भी निर्देश दिये हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.