पेसिफिक में कॉरपोरेट सॉफ्ट स्किल्स पर सर्टीफिकेशन प्रोग्राम आयोजित

( 6857 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 19 11:08

पेसिफिक में कॉरपोरेट सॉफ्ट स्किल्स पर सर्टीफिकेशन प्रोग्राम आयोजित

पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट में ’इफेक्टिव बिजनेस प्रजेन्टेशन‘ विषय पर कॉरपोरेट सॉफ्ट स्किल्स सर्टीफिकेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रभावी बिजनेस प्रेजेन्टेशन तैयार करने के गुर सिखाए गये।

    डीन, प्रो. महिमा बिडला ने बताया कि पेसिफिक एम.बी.ए. महाविद्यालय में वर्ष भर में ऐसी अनेक कार्यशालायें, सेमीनार आदि आयोजित किये जाते हैं जो एम.बी.ए. कार्यक्रम को समृद्ध बनाते हैं। इसी क्रम में इस सर्टीफिकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम संयोजक डा. कुलविन्दर कौर ने जानकारी दी कि कार्यशाला के दौरान विभिन्न सत्र आयोजित हुए जिनमें प्रतिभागियों को प्रभावशाली बिजनेस प्रेजेन्टेशन के महत्व, संरचना एवं उन्हें तैयार करने के तरीकों के बारे में बताया गया। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को बताया कि किस प्रकार प्रभावशाली प्रेजेन्टेशन किसी भी संस्थान के आन्तरिक संवाद, बाहरी कम्युनिकेशन तथा ग्रोथ आदि में मददगार होता है। उन्होंने यह भी समझाया कि संस्थान के कर्मचारियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने में भी उत्कृष्ट प्रेजेन्टेशन की महत्वपूर्ण भुमिका होती है। कार्यशाला के दौरान विषय विशेषज्ञ अली यावर रेहा ने प्रतिभागियों को पावर प्वांइट एवं अन्य साधनों का उपयोग कर प्रभावी बिजनेस प्रेजेन्टेशन तथा कॉरपोरेट सॉफ्ट स्किल के विभिन्न आयामों के बारे में बताया। कार्यशाला में विभिन्न महाविद्यालय के ३१ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.