लायन्स क्लब उदयपुर, मेवाड़ द्वारा बालिका गृह मे काउंसलिंग

( 8374 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 19 08:08

लायन्स क्लब उदयपुर, मेवाड़ द्वारा बालिका गृह मे काउंसलिंग

उदयपुर। लायंस क्लब उदयपुर द्वारा चित्रकूट नगर स्थित बालिका गृह में किशोरियों को उचित मार्गदर्शन के लिए काउंसलिंग दी गयी। क्लब अध्यक्ष प्रीति जैन ने बताया कि समय पर उचित मार्गदर्शन मिलने से उनके भविष्य की राह आसान हो सकती है।इसी बात को ध्यान में रखकर प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ.कविता जैन द्वारा किशोरियों की काउंसलिंग कराई गई।करीब दो घंटे चले काउंसलिंग सेशन के बाद सभी बच्चियों ने माना कि, जो गलती या भूल उनसे हुई, वे इसे दोबारा कभी नहीं दोहराएंगे। 

क्लब सचिव लायन सरोज जैन ने बताया कि बच्चियों ने डांस,मेहंदी ,पेंटिंग्स,योगा,आत्मरक्षा, जैसी विधाऐं सीखने की इच्छा जताई।जिसे क्लब मेवाड़ द्वारा अनुमति प्राप्त कर जरूर शिक्षण दिया जाएगा। 

लियो क्लब अध्यक्ष मनाली जैन व सचिव आकांक्षा जैन ने प्रेरणादाई व्यक्तित्व जैसे मैरी कॉम, सुनीता विलियम्स, पी वी संधू, सरोज खान, गीता फोगाट आदि के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें जीवन में उद्देश्य निश्चित करके सफलता हासिल करने पर जोर दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.