डिब्बों में अस्थाई बढोतरी: ०२ रेलसेवाओं में बढाये वातानुकूलित डिब्बे

( 7268 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 19 04:08

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी: ०२ रेलसेवाओं में बढाये वातानुकूलित डिब्बे

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए नई दिल्ली-दौराई (अजमेर)-नई दिल्ली, शताब्दी एक्सप्रेस मे ०१ वातानुकुलित चेयरकार व दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में ०१ थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार ः-

गाडी संख्या १२०१५/१२०१६, नई दिल्ली-दौराई (अजमेर)-नई दिल्ली, शताब्दी एक्सप्रेस में दिनांक ०१.१०.१९ से ३१.१०.१९ तक ०१ वातानुकुलित चेयरकार डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, अलवर, रेवाडी एवं गुडगॉव स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकुलित चेयरकार श्रेणी की ७८ सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी। 

गाडी संख्या १२४५५/१२४५६, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक ०१.१०.१९ से ३१.१०.१९ तक एवं बीकानेर से दिनांक ०२.१०.१९ से ०१.११.१९ तक ०१ थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जीन्द, धुरी, भटिण्डा, श्रीगंगानगर, सूरतगढ स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी  श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। 

  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.