अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार वर्ष 2019 हेतु आवेदन आमंत्रित

( 16148 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Aug, 19 05:08

अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार वर्ष 2019 हेतु आवेदन आमंत्रित

चित्तौड़गढ़  / राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण, वन विकास एवं वन्य जीव सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं को प्रति वर्ष अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार से राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार राज्य स्तर पर पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।

उप वन संरक्षक शशि शंकर ने बताया कि यह पुरस्कार वन संवर्धन, वन विकास एवं वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा प्रबंध समिति तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों, वन विकास एवं वन्य जीव सुरक्षा  में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति, पंचायत, ग्राम स्तरीय संस्थाओं को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

वन विकास, संरक्षण एवं वन सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार तथा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार वन्य जीव संरक्षण एवं सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार तथा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त श्रेणी में पात्रता रखने वाले आवेदकों के लिए ऑन लाईन आवेदन करने व आवेदन की प्रक्रिया वन विभाग की वेब साईट (http/forest.rajasthan.gov.in)पर उपलब्ध है। वर्ष 2019 के लिए आवेदन ऑनलाईन ही प्रस्तुत करने होंगे। इसके लिए आवेदक sso.rajasthan.gov.in पर sso.IDके माध्यम से login कर Forest and wildlife के अन्तर्गत Amrita Devi Award 2019 हेतु आवेदन 2 सितम्बर 2019 तक अग्रेषित कर सकते हैं।

आवेदक ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् अपने आवेदन की चार प्रतियां वन विभागीय कार्यालय को सम्पूर्ण विवरण के जमा कराएंगे, ताकि आवेदन में वर्णित कार्याें का जिला स्तरीय समिति स्तर पर सत्यापन कराया जाकर संतुष्टि उपरान्त ही प्रस्ताव इस कार्यालय द्वारा अनुशंषा के साथ उच्च कार्यालय को प्रेषित किये जा सकेंगे। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी उप वन संरक्षक कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.