कुलपति डॉक्टर राठौड का अभिनन्दन

( 5764 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Aug, 19 09:08

कुलपति डॉक्टर राठौड का अभिनन्दन

उदयपुर । महाराणा प्रताप कृषि विश्व विद्यालय के नव नियुक्त कुल पति डॉक्टर नरेन्द्र सिंह राठौड ने कहा है कि पर्यावरण को बचाये रखने के लिए हरितिमा का विकास बहुत जरूरी है। वे सोमवार को सेक्टर-३ स्थित विवेक पार्क विकास समिति द्वारा अपने सम्मान में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक पद्मश्री कैलाश ’मानव‘ ने कहा कि राठौड के कुलपति नियुक्त होने से उदयपुर सम्भाग को ही नहीं बल्कि पूरे देश को कृषि क्षेत्र में नवाचार मिलेंगे। विशिष्ट अतिथि कैलाश ’मानव‘, विवेक पार्क विकास समिति के अध्यक्ष गोरिशंकर आमेटा, सचिव डॉक्टर दिलखुश सेठ व संरक्षक देवराज शर्मा ने समिति की ओर से उनका पगडी, शॉल व उपरणा पहनाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर बी.एस.एन.एल. के सेवा निवृत अधिकारी सम्पतलाल राव, अग्रवाल समाज हिरण मगरी के अध्यक्ष एन.के. नेवटिया, शिक्षाविद् सम्पत चपलोत, समाज सेवी रमेश पटेल, प्रकाश व्यास व कैलाश गदिया सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.