स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद

( 9258 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 19 07:08

सीएमएचओ ने अधीनस्थों को दिए नोटिस

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद

उदयपुर /  जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किये जा रहे दौरे एवं निरीक्षण के दौरान जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में मिल रही अव्यवस्था के संबध में उचित कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने संबधित चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये है। वहीं समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने बताया कि गत 17 अगस्त को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सालेरा कला के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. रॉबिन यादव के बिना सूचना अनुपस्थित रहने तथा संबंधित सेक्टर क्षेत्र में खसरा-रूबेला संबंधी कोई गतिविधि नहीं करने के संबंध में डॉ. यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
दूसरी ओर लसाडिया के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपखण्ड स्तरीय साप्ताहिक बैठक में नियमित अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है और आगे से नियमित रुप ये बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
वहीं समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर उपखण्ड स्तरीय साप्ताहिक बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने, चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सकों व स्टॉफ के मोबाइल नंबर चिकित्सा संस्था की दीवार पर प्रदर्शित करने एवं समस्त विभागीय भवनों पर रूफटोप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर स्थापित करने के निर्देश दिए है।
पेयजल नमूनीकरण के संबंध में
जिला परिषद की साधारण सभा के बैठक में सीईओ कमर चौधरी के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने मावली व सलुम्बर के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पत्र लिखकर मावली के फतहनगर एवं झल्लारा के सोमकमला आंबा बांध से जलदाय विभाग द्वारा की जा रही पेयजल आपूर्ति के पानी का नमूना लेकर जांच रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.