यूसीसीआई में व्यापार वित्त पर बिजनेस कॉनक्लेव का आयोजन

( 15508 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 19 05:08

यूसीसीआई में व्यापार वित्त पर बिजनेस कॉनक्लेव का आयोजन

उदयपुर । “उद्योगों के समक्ष आज कई चुनौतियां पेश आ रही हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाईड लाईन की अनुपालना के बारे में कई उद्यमियों में जागरुकता का अभाव है।“

उपरोक्त विचार अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सिंघवी ने बिजनेस कॉनक्लेव में व्यक्त किये।

उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में व्यापार वित्त (ट्रेड-फायनेन्स) विषय पर एक बिजनेस कॉनक्लेव का आयोजन किया गया।

        यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सिंघवी ने कार्यक्रम के आरम्भ में यूसीसीआई द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यकलापों के बारे में बताते हुए संगोष्ठी में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होने बताया कि उद्योग एवं व्यापार से जुडे एमएसएमई क्षेत्र के व्यवसायियों को न्यूनतम लागत में फायनेन्स व बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना यूसीसीआई की इस वर्ष की कार्ययोजना का प्रमुख अंग है।

यूसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हेमन्त जैन ने कहा कि बैंकिंग लागत में कमी लाकर अपने व्यवसाय को बढावा देने हेतु उद्यमियों को विभिन्न वित्तीय विकल्पों की उपलब्धता की जानकारी प्रदान करनें के उद्देश्य से यूसीसीआई द्वारा एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में इस बिजनेस कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है।

यूसीसीआई के उपाध्यक्ष श्री मनीष गलूण्डिया ने बिजनेस कॉनक्लेव की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए एचडीएफसी बैंक के विषय विशेषज्ञों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।

एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड श्री राजेश भण्डारी ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाली ऋण सुविधाओं तथा अन्य विभिन्न वित्तीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।

एचडीएफसी बैंक के एरिया सेल्स हेड (ट्रेड एफएक्स) श्री जससिंह शक्तावत ने बेसिक्स ऑफ ट्रेड एफएक्स, कम्पलांयन्स, प्रोसेस एण्ड डॉक्यूमेन्टेशन पर प्रतिभागियों को जानकारी दी।

एचडीएफसी बैंक के स्टेड हेड (आईएफजी) श्री ओंकार शर्मा ने वर्किंग  कैपीटल, बायर्स क्रेडिट, पीसीएफसी/ईपीसी एवं बिल डिस्काउन्टिग पर प्रतिभागियों को जानकारी दी।

प्रश्न काल के दरान एचडीएफसी बैंक के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों की विभिन्न जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान किया गया।

 संगोष्ठी का संचालन एचडीएफसी बैंक की शाखा प्रबन्धक श्रीमति मीनाक्षी औदिच्य ने किया। संगोष्ठी में उदयपुर की लघु एवं मध्यम उपक्रम के उद्यमियों, व्यावसायिक क्षेत्र में आने के इच्छुक भावी उद्यमियों, वित्तीय सलाहकार एवं चार्टर्ड अकाउनटेन्ट्स के प्रतिनिधियों सहित बडी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।

संगोष्ठी के अन्त में यूसीसीआई की बैंकिंग एण्ड फायनेश्ंायल इंस्टीट्यूशंस सब कमेटी के चेयरमैन श्री राजकुमार हेडा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.