अयोध्या मामले की 11वें दिन की सुनवाई

( 7109 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 19 07:08

अयोध्या मामले की 11वें दिन की सुनवाई

रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई हो रही है। उच्चतम न्यायालय में अयोध्या मामले की 11वें दिन की सुनवाई हो रही है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली, पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ गोपाल सिंह विशारद की दलीलें सुन रहे हैं। अभी तक निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान के वकील अपना पक्ष अदालत में रख चुके हैं। कल सुनवाई खत्म होने से पहले गोपाल सिंह विशारद की ओर से वकील रंजीत कुमार अपनी दलीलें रख रहे थे। आज भी वही अपनी बात आगे बढ़ा रहे हैं। बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इस संवैधानिक पीठ में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. ए. नजीर भी शामिल हैं। पूरा विवाद 2.77 एकड़ की जमीन को लेकर है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.