गंगरार में दो दिवसीय केम्पस प्लेसमेन्ट शिविर आज से

( 9269 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 19 11:08

गंगरार में दो दिवसीय केम्पस प्लेसमेन्ट शिविर आज से

चित्तौड़गढ़ / जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ एवं मेवाड़ विश्व विद्यालय, गंगरार, चित्तौड़गढ़ की ओर से जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी. के सहयोग से 2 दिवसीय केम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन मेवाड़ विश्वविद्यालय, गंगरार में किया जाएगा। इसमें विभिन्न कंपनियों/प्रतिष्ठानों द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिए आशार्थियों का चयन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी आलोक शुक्ला ने बताया कि इस शिविर में 22 अगस्त, गुरुवार को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक नियोक्ता सीएट टायर्स हॉलोल नेर, बड़ोदा (गुजरात) द्वारा आशार्थियों का चयन किया जाएगा।

इसके लिए पॉलोटेक्नीक डिप्लोमा इन मैकेनिकल/इलेक्ट्रीकल/इलेक्ट्रोनिक्स/ऑटोमोबाईल वर्ष 2017, 2018 एवं 2019 में पास 18 से 22 वर्ष आयु वर्ग एवं (पुरुष आशार्थी) जिनकी ऊँचाई कम से कम 5 फीट 2 इंच और वजन 50 किलोग्राम एवं (महिला आशार्थी) ऊँचाई कम से कम 5 फीट और वजन 45 किलोग्राम होना अनिवार्य है। उपस्थित इच्छुक एवं योग्य आशार्थी का साक्षात्कार लोकर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जाएगा।

 इसी स्थल पर अगले दिन 23 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक नियोक्ता एमएसएस इण्डिया प्रा.लि. नासिक (महाराष्ट्र) द्वारा आशार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए पॉलोटेक्नीक डिप्लोमा इन मैकेनिकल/बीटेक इन मैकेनिकल वर्ष 2017, 2018 एवं 2019 में पास ( 18 से 22 वर्ष आयु वर्ग) केवल पुरुष आशार्थी होना अनिवार्य है। उपस्थित इच्छुक एवं योग्य आशार्थी का साक्षात्कार लोकर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.