त्योहारों में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्रवार ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त

( 4524 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 19 11:08

त्योहारों में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्रवार ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त

चित्तौड़गढ़ /  सितम्बर माह में विभिन्न तिथियों में आने वाले त्योहारों/पर्वों के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने क्षेत्रवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

आदेश में कहा गया है कि चित्तौड़गढ़ जिले में 2 सितम्बर को गणेश चतुर्थी, 3 सितम्बर को संवत्सरी, 8 सितम्बर को रामदेव जयन्ती व तेजा दशमी, 9 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी, 10 सितम्बर को मोहर्रम, 12 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी एवं 29 सितम्बर को नवरात्रि स्थापना के पर्व/त्योहार सम्पूर्ण जिले में मनाए जाएंगे। जिले में गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना 2 सितम्बर को होकर 12 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान रात्रि को गरबा, भजन संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जिला मजिस्टे्रट शिवांगी स्वर्णकार ने एक आदेश जारी कर उक्त पर्व एवं त्योहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के सभी उपखण्ड मजिस्टे्रट को उनके कार्य क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्टे्रट एवं संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट को सहायक ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया है।

उन्होंने निर्देशित किया है कि इन पर्व एवं त्योहारों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे एवं जहाँ भी आवश्यक समझें वीडियाग्राफी करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी/चौकसी रखी जाए। किसी भी प्रकार की संभावित अप्रिय घटना की तत्काल नियंत्रित करने हेतु समुचित कार्यवाही एवं सार्थक प्रयास करते हुए सूचना पुलिस कन्ट्रोल रुम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) को दी जाए। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.