रेलवे अस्पताल में बच्चे के फेफेडे में फंसी हुई सुपारी ब्रोकोस्कोपी से निकाली 

( 5319 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 19 04:08

रेलवे अस्पताल में बच्चे के फेफेडे में फंसी हुई सुपारी ब्रोकोस्कोपी से निकाली 

रेलवे अस्पताल, जोधपुर में उपलब्ध नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलाब सिंह सारण,  मंडल चिकित्सा अधिकारी एवं एनेस्थेसिया विशेषज्ञ डॉ. एम.सी. पंवार ने 2.5 वर्षीया  बच्चे के फेफेडे में फंसी हुई सुपारी ब्रोकोस्कोपी से निकाली ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के  वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि रेलवे कर्मी मनीषा व्यास के ढाई वर्षीय पुत्र राम व्यास् के फेफेडे में पिछले 3 महिने से सुपारी फंसी हुई थी। जोधपुर रेलवे अस्पताल के ई.एन.टी. विशेषज्ञ डॉ. गुलाब सिंह सारण, मंडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ.  रवीन्द्र सोनी (एच वी एस ) ,एनेस्थेसिया विशे षज्ञ डॉ. एम.सी. पंवार व डॉ अनीता बाघेल शिशु रोग विशेषज्ञ की  टीम ने ब्रोकोस्क़ोपी के जरिए ऑपरेशन करके बच्चे के फेफेडे से फंसी हुई सुपारी सफलता पूर्वक निकाली ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.