डीपीएस, उदयपुर के तैराकों का राष्ट्रीय डीपीएस स्विमिंग मीट-२०१९ में उत्कृष्ट प्रदर्शन

( 6460 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 19 04:08

डीपीएस, उदयपुर के तैराकों का  राष्ट्रीय डीपीएस स्विमिंग मीट-२०१९ में उत्कृष्ट प्रदर्शन

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के कक्षा १२वीं के राघव खण्डेलवाल, कक्षा ११वीं के निखिल जांगिड व कक्षा ९वीं के विश्वराजसिंह राठौड ने राष्ट्रीय डीपीएस स्विमिंग मीट छात्र वर्ग-२०१९ में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता डीपीएस सोसायटी, नई दिल्ली के तत्वाधान में कलकता में न्यू टाउन डीपीएस में १६ व १७ अगस्त २०१९ को आयोजित की गई। विद्यालय के तैराकी प्रशिक्षक श्री योगेश मिश्रा ने बताया कि निखिल जांगिड ने ५० मी., १०० मी., २०० मी. बेक स्ट्रोक में ३ कांस्य पदक अर्जित कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।

विद्यालय के प्रो. वाईस चेयरमेन श्री गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया, प्रधानाध्यापक श्री राजेश धाभाई व प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी सिंह ने सभी तैराकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.