जियो फिर 4जी स्पीड में अव्वल

( 2025 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 07:08

 जियो फिर 4जी स्पीड में अव्वल

रिलायंस जियो 4जी ने डाउनलोड गति के मामले में अपनी सभी प्रतिद्वंदी कंपनियों को एक बार फिर बहुत पीछे छोड़ दिया। कंपनी ने जुलाई में 21 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड हासिल कर लगातार 19वें माह अव्वल रही है।दूरसंचार नियामक ट्राई के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में रिलायंस जियो 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल से दोगुना से अधिक और वोडाफोन से ढाई गुना से ज्यादा आगे रही है। आइडिया इस मामले में रिलायंस जियो से तीन गुना से भी अधिक पीछे रही है। आंकड़ों के अनुसार जून में रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 17.6 एमबीपीएस थी। वर्ष 2018 में पूरे वर्ष 4जी औसत डाउनलोड स्पीड में अग्रणी स्थान रखने वाली रिलायंस जियो ने इस वर्ष भी अपनी इस स्थिति को बरकरार रखा है। प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार एयरटेल की स्पीड जून के 9.2 एमबीपीएस की तुलना में यह जुलाई में घटकर 8.8 एमबीपीएस रह गई।वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर का विलय हो चुका है किंतु ट्राई दोनों कंपनियों के आंकड़े अलग-अलग दर्शाता है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.