चैंपियन बने मेदवेदेव और मेडिसन कीज

( 2818 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 06:08

चैंपियन बने मेदवेदेव और मेडिसन कीज

वाशिंगटन  । रूस के डेनिल मेदवेदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम के डेविड गोफिन को फाइनल में हराकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीत लिया जबकि महिला वर्ग में अमेरिका की मेडिसन कीज ने खिताब जीता। विश्व रैंकिंग के नौंवें नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने 15वें स्थान पर मौजूद गोफिन को एक घंटे 39 मिनट तक चले इस मुकाबले में लगातार सेटों में 7-6, 6-4 से हराकर इतिहास रचते हुए अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब अपने नाम कर लिया।इससे पहले मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में टॉप सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच को तीन सेटों के संघर्ष में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। मेदवेदेव इस टूर्नामेंट के 120 वर्षो के इतिहास में खिताब जीतने वाले पहले रूसी खिलाड़ी बन गए थे। महिला वर्ग में अमेरिका की मेडिसन कीज ने दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 7-5, 7-6 से हराकर यह खिताब जीता।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.