ग्रैन कैनारिया द्वीप के जंगल में लगी आग

( 10948 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 06:08

 ग्रैन कैनारिया द्वीप के जंगल में लगी आग

लोमो डेल पिनो। स्पेन के मशहूर पर्यटक स्थल ग्रैन कैनारिया द्वीप के जंगल में लगी आग के बढ़ने के कारण 8,000 लोगों को वहां से निकाला गया है। अधिकारियों ने बताया, आग पर काबू पाने में कई दिन लग सकते हैं। कैनरी द्वीप के प्रमुख एंजेल विक्टर टोरेस ने रविवार को एक बयान में कहा, आग मशहूर पर्यटक स्थल क्रूज दे तजेदा के पहाड़ी क्षेत्र में फैल गई है, जिससे पर्यटकों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है। अभी तक घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल की 600 से अधिक गाड़ियां और 14 विमान आग बुझाने के काम में लगे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.