महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू

( 15100 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 05:08

महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू

चित्तौड़गढ़ /  उच्च शिक्षण संस्थाओं में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया सोमवार को मतदाता सूचियों के प्रकाशन के साथ ही शुरू हो चुकी है। मतदाता सूचियों पर आपत्ति प्राप्त करने और अंतिम प्रकाशन का कार्य 20 अगस्त मंगलवार को होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र 22 अगस्त, गुरुवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियां प्राप्त करने का काम होगा।

       23 अगस्त, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे वैध नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक उम्मीदवारों की नाम वापसी संभव हो सकेगी। इसके उपरान्त अंतिम सूची का प्रकाशन दोपहर 2 बजे कर दिया जाएगा।

       मतदान आगामी 27 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। अगले दिन 28 अगस्त, बुधवार को मतगणना का कार्य शुरू होगा। परिणामों की घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम निर्धारित है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.