छात्रसंघ चुनाव के मद्देनज़र महाविद्यालयवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

( 3872 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 05:08

छात्रसंघ चुनाव के मद्देनज़र महाविद्यालयवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

चित्तौड़गढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट शिवांगी स्वर्णकार ने  महाविद्यालयों में छात्रसंघ की चुनाव प्रक्रिया के मद्देनज़र 28 अगस्त परिणाम घोषणा तक की अवधि के दौरान जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से महाविद्यालयवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। साथ ही इन सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को चुनाव हेतु लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप गठित चुनाव शिकायत प्रकोष्ठ में सदस्य भी मनोनीत किया है।

       उपखण्ड मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ के लिए, जिला रसद अधिकारी को राजकीय कन्या महाविद्यालय गांधीनगर चित्तौड़गढ़, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, निम्बाहेड़ा को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, निम्बाहेड़ा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट कपासन को राजकीय महाविद्यालय कपासन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट  भदेसर को राजकीय महाविद्यालय मण्डफिया, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रावतभाटा को राजकीय  महाविद्यालय रावतभाटा,  उपखण्ड मजिस्ट्रेट बेगूं को राजकीय महाविद्यालय बेगूं तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बड़ीसादड़ी को राजकीय महाविद्यालय बड़ीसादड़ी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

       आदेश में कहा गया है कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट क्षेत्र में नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल को इसके लिए जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.