वंचित रहे बच्चों को खिलाई पेट के कीड़़े मारने की दवा

( 20761 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 05:08

वंचित रहे बच्चों को खिलाई पेट के कीड़़े मारने की दवा

उदयपुर /  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मॉप-अप दिवस सोमवार को मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इस अवसर पर उन सभी बच्चों को पेट के कीडे मारने की दवा एल्बेंडाजॉल खिलाई गई 8 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस पर दवा खाने से वंचित रह गये थे। 
कार्यक्रम प्रभारी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि आज सभी वंचित बच्चों को स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बुलाकर दवा खिलाई गई। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम होने से अति आवश्यक है क्योंकि पेट मे कीडे होने की वजह से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से बीमार हो सकते है। उनमे रक्त की कमी व कुपोषणता के कारण दुर्बलता हो जाती है। यह कार्यक्रम वर्ष मे दो बार मनाया जाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.