चर्म रोग निवारण आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 21 को

( 9526 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 05:08

चर्म रोग निवारण आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 21 को

उदयपुर / आयुर्वेद विभाग राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, एस. के. सिद्धा, आयुर्वेद विशेषज्ञ तमिलनाडु एवं रोटरी क्लब, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क चर्म रोग निवारण आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 21 अगस्त बुधवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं सांय 5 से 7 बजे तक आयोजित किया जायेगा। 
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आज की लाईफ स्टाइल एवं खान-पान में परिवर्तन व फलों-अनाजांे मे अधिक पेस्टीसाईड्स व अत्यधिक वॉशिग पाउडर का उपयोग करने से अधिकांश लोगांे को चर्म रोग (स्कीन डिजीज) हो रही है। जिसमंे अधिकांश सोरायसीज, एक्जीमा, दाद, खाज, खुजली, फंगल इन्फेक्शन, डेन्ड्रफ, पिम्पल्स आदि रोगो से ग्रसित हो रहे है। अतः इससे बचाव हेतु एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रोगी अपनी पूर्व में करायी जांच साथ लेकर आएं एवं जरूरतमंद लोगों को दवाईयां निःशुल्क वितरित की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.