औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 29 को

( 4418 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 05:08

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 29 को

उदयपुर /  राजस्थान वित्त निगम उदयपुर द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 29 अगस्त को निगम शाखा के सभागार में प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा जिसमे जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबन्धक, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक, वित्त निगम के शाखा प्रबन्धक जी.सी. जैन का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
शाखा प्रबंधक जैन ने बताया कि शिविर मे सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियो एवं सदस्यो, निगम के गुड बोरोवर्स व ऋण प्राप्त करने वालो को आमंत्रित किया गया है। शिविर मे निगम की विभिन्न ऋण योजनाओ की एवं विशेष रूप से नये उद्योग लगाने हेतु “युवा उध्यमिता प्रोत्साहन योजना” की जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी जिसमे 7.50 प्रतिशत की प्रभावी ब्याज दर पर 1.50 करोड़ रुपये तक एवं दससे अधिक पर प्रचलित ब्याज दर पर अधिकतम 5 करोड़ का ऋण दिया जाता है। शिविर मे ऋण पत्रावलियां भी तैयार की जाकर स्वीकार की जाएंगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.