जिले में 50 उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

( 3241 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 05:08

जिले में 50 उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

उदयपुर /  जिला कलक्टर (रसद) कार्यालय की ओर से जिले में 50 रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों को प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए पात्र संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
जिला कलक्टर (रसद) श्रीमती आनंदी ने बताया कि जिले की गिर्वा तहसील में 14 रिक्त व 1 नवसृजित, बड़गांव में 1 रिक्त व 5 नवसृजित, उदयपुर शहर में 3 रिक्त, मावली में 9 रिक्त तथा वल्लभनगर में 13 रिक्त व 4 नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन 6 सितंबर तक जमा कराए जा सकते है।
मृतक राशन डीलर के आश्रित कर सकेंगे आवेदन
राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से जारी परिपत्र के अनुसार मृतक उचित मूल्य दुकानदार के आश्रित को अनुकम्पात्मक उचित मूल्य दुकान आवंटित करने के निर्देश जारी किए गये है। इसके तहत मृतक की विधवा, बालिग अथवा दत्तक पुत्र, विधवा पुत्रवधु जो मृतक पर आश्रित हो एवं अविवाहित, दत्तक अविवाहित व विधवा पुत्री आवेदन कर सकेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.