साढे १८ वर्ष में सीए तो बन गया लेकिन डिग्री के लिये करना पडेगा ढाई साल इन्तजार

( 13126 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 04:08

साढे १८ वर्ष में सीए तो बन गया लेकिन डिग्री के लिये करना पडेगा ढाई साल इन्तजार

उदयपुर। ग्रामीण परिवेश से आ कर सरूपरिया-सोमानी एसोसिएट्स के यहाँ आर्टिकलशीप कर रहे सीधे-साधे युवक साढे १८ वर्षीय उमेश झंवर का कम उम्र में सीए बनने का सपना तो पूरा हो गया लेकिन यह खुशी उस समय फीकी पड गई जब उन्हें पता चला १९४९ में बने आईसीएआई एक्ट के तहत उसे २१ वर्ष पूर्ण होने से पूर्व सीए की डिग्री नहीं मिल पायेगी।

बहुआयामी के धनी भीण्डर तहसील के हीता गांव में जन्में उमेश झंवर ने मात्र साढे अठारह वर्ष में सीए बनकर देश में एक कीर्तिमान स्थापित कर उन विद्यार्थियों के लिये यह संदेश दिया कि सुख सुविधाओं में पलने वाला युवक के बजाय अभावों में जीवन जीने वाला युवक भी कुछ कर पाने में सक्षम होता है,बशर्ते उसका एक मात्र उद्देश्य लक्ष्य हासिल करना होना चाहिये। हीता गांव से उदयपुर आ कर अपने छोटे भाई के साथ खाना भी बनता और सरूपरिया-सोमानी एसोसिएट्स के यहाँ आर्टिकलशीप भी करता। उमेश ने बताया कि इस मुकाम पर पंहुचने के लिये दादा श्री बंशीलाल जी झंवर एवं माता-पिता के अलावा  सरूपरिया-सोमानी एसोसिएट्स के सीए देवेन्द्र सोमानी का बहुत हाथ रहा।

इतना सबकुछ होने के बाद जब उमेश को मालूम चला १९४९ में संसद में आईसीएआई की स्थापना पारीत किये गये कानून के तहत की गई थी। जिसमें आईसीएआई की सदस्यता के लिये २१ वर्ष की उम्र निर्धारित की गई थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने देश में युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं मताधिकार का प्रयोग करने के लिये उम्र २१ वर्ष से घटाकर १८ करने का संविधान में संशोधन कर दिया था लेकिन अन्य सभी कानूनों सीए सीएस, आदि में आज भी वह उम्र २१ वर्ष की जारी है। जिस वजह से उमेश को डिग्री प्राप्त करने के लिये २ वर्ष ५ माह का इन्तजार करना पडेगा। उमेश को ७० वर्ष पूर्व बनें उस कानून के नियम की पीडा लगभग ढाई वर्ष तक भोगनी पडेगी।

यह सबसे खास बात रही की सरूपरिया-सोमानी एसोसिएट्स के यहाँ आर्टिकलशीप करने वालों में सबसे अधिक ४१ वर्ष की उम्र में सीए बनने वाली रेखा सोमानी एवं सबसे कम उम्र में सीए बनने वाले उमेश झंवर ने आर्टिकलशीप की।

उमेश बताते है कि वे निकट भविष्य में क्लेट की तैयारी कर टेक्सेशन में सुप्रीम कोर्ट में वकील बनने की ईच्छा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.