अनुजा निगम द्वारा रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने आवेदन आमंत्रित

( 30356 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 04:08

अनुजा निगम द्वारा रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने आवेदन आमंत्रित

बांसवाड़ा । राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. (अनुजा निगम) बांसवाड़ा द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग की ऋण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु निर्धारित लक्ष्यों के तहत आदिवासी महिला सशक्तिकरण/लघु व्यवसाय शहरी योजना, लघु व्यवसाय ग्रामीण, लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट व अन्य कृषि कार्य),आदिवासी शिक्षा ऋण योजना, टेªेक्टर मय ट्रोली ,लघु व्यवसाय नई/डेयरी योजना, ऑटो रिक्शा, जीप टेक्सी शिफ्ट डिजायर/एक्सेस एवं इलेक्ट्रिक बेट्री चलित रिक्शा योजना में रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
अनुजा निगम के परियोजना अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार निगम द्वारा दिव्यांगजन वर्ग की ऋण योजना के तहत उक्त वर्गों के व्यक्तियों के आर्थिक उत्थान के लिए आर्थिक सहायता हेतु भी आवेदन आमंत्रित किये गये हैं वहीं महिला समृद्धि लघु ऋण वित्त/महिला किसान/शिल्प समृद्धि लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना, बकरी पालन, कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना(सोलर लाईट व अन्य कृषि कार्य), लघु व्यवसाय, लघु व्यवसाय शहरी, जीप टेक्सी/शिफ्ट डिजायर/एक्सेंट, डेयरी योजना, इलेक्टिफ्क बेट्री चालक रिक्शा, ट्रेक्टर ट्राली कोटेशन अनुसार तथा ऑटो रिक्शा कोटेशन के अनुसार में भी आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
इसी प्रकार निगम द्वारा सावधि ऋण एग्रीकल्चर (सोलर लाईट/सोलर पम्प), सावधि ऋण स्माल बिजनेस, नई स्वर्णिम योजना (महिलाओं के लिए), माईक्रो फायनेंस योजना, महिला समृद्धि योजना तथा शिक्षा ऋण हेतु भी आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि आवेदन की ऑनलाईन अंतिम तिथि 31 अक्टूबर-2019 है। उन्होंने बताया कि ऋण शर्तों की विस्तृत जानकारी हेतु अनुजा निगम कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.