जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

( 10749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 19 04:08

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित होगी

जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। जयपुर यार्ड पर नॉन इण्टरलॉकिग दिनांक २५.०८.१९ तक एवं पोस्ट नॉन इण्टरलॉकिंग दिनांक २६.०८.१९ से ०३.०९.१९ तक किया जायेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें आंशिक रद्द/पुनः संचालित होगी ः-

आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या १४८१३, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक २०.०८.१९ से २५.०८.१९ तक जोधपुर-सवाईमाधोपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी । पूर्व में जारी विज्ञप्ति में इस रेलसेवा को रद्द किया गया था।

गाडी संख्या १४८१४, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक १९.०८.१९ से २४.०८.१९ तक सवाईमाधोपुर-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। पूर्व में जारी विज्ञप्ति में इसे रद्द किया गया था।

पुनः संचालित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या १४८१४, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक २५.०८.१९ एवं २६.०८.१९ को अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित होगी। पूर्व में जारी विज्ञप्ति में इसे रद्द किया गया था।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.