370 हटने के बाद पार्टी में नहीं हुआ कोई विचारविमर्श-भुवनेश्वर कलीता

( 9505 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 19 09:08

370 हटने के बाद पार्टी में नहीं हुआ कोई विचारविमर्श-भुवनेश्वर कलीता

गुवाहाटी। राज्यसभा में कांग्रेस के पूर्व मुख्य सचेतक और अब भाजपा में शामिल हो चुके भुवनेश्वर कलीता का आरोप है कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने की केन्द्र की घोषणा के बाद कांग्रेस में पार्टी सदस्यों ने इस बारे में कोई विचारविमर्श नहीं किया। सात अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की घोषणा कर दी। संसद के दोनों सदन में इससे संबंधित संकल्प पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने यह घोषणा की। इसके साथ ही केंद्र ने जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में भी बांट दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.