श्रीलंका जीता करुणारत्ने के शतक से

( 4607 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 19 09:08

श्रीलंका जीता करुणारत्ने के शतक से

गॉल  । कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की 122 रन की शानदार पारी से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने पहले मुकाबले में रविवार को 268 रन के लक्ष्य को सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। करूणारत्ने की यह नौवीं शतकीय पारी रही। उन्होंने इस दौरान ओपनर लाहिरू थिरिमाने (64) के साथ पहले विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी करके दोनों टीमों के बीच पहले विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस साझेदारी के दम पर मुकाबले के पांचवें दिन श्रीलंका ने छह विकेट की जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पूर्व कप्तान एंजेलो मैयूज ने नाबाद 28 रन बनाए। लंच के समय श्रीलंका को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे जिसे देखते हुए अंपायरों ने खेल को जारी रखने का फैसला किया। करुणारत्ने को हालांकि किस्मत का भी साथ मिला। वह जब 58 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब शार्ट लेग पर टाम लाथम ने उनका कैच टपका दिया, इसी स्कोर पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने उन्हें स्टंप करने का मौका छोड़ दिया। उन्होंने 245 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। टिम साउथी ने उनकी शानदार पारी का अंत किया। करुणारत्ने और तिरिमाने ने दोनों देशों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की बराबरी। हैमिल्टन में 1991 में जान राइट और ट्रेवर फ्रैंक्लिन ने 161 रन की साझेदारी की थी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.