उम्मीदों का दारोमदार सिंधु, सायना पर

( 6652 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 19 09:08

उम्मीदों का दारोमदार सिंधु, सायना पर

बासेल । भारतीय बैडमिंटन की दो क्वीन पीवी सिंधु और सायना नेहवाल पर सोमवार से यहां शुरू हो रही विश्व बैड¨मटन चैंपियनशिप में एक बार फिर देश की पदक उम्मीदों का दारोमदार रहेगा। दोनों को ही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपने पहले खिताब की तलाश हैं और उनका सेमीफाइनल में मुकाबला हो सकता है। ओलंपिक रजत विजेता सिंधु ने इस टूर्नामेंट में 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीते थे जबकि 2017 और 2018 में उन्होंने रजत पदक जीते थे जबकि सायना 2015 में रजत पदक और 2017 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल तक की बाधाएं पार करने पर दोनों भारतीय खिलाड़ियों का सेमीफाइनल में मुकाबला हो सकता है। लेकिन सेमीफाइनल से पहले सिंधु के सामने क्वार्टर फाइनल में पूर्व नंबर एक और दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जू ¨यग की सबसे बड़ी बाधा रहेगी। हालांकि सिंधु को इस बात से राहत मिलेगी कि उनकी प्रबल प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन चोट के कारण इस टूर्नामेंट से हट गई हैं।सिंधु इस साल बेशक अब तक कोई खिताब न जीत सकी हों लेकिन वह इस चैंपियनशिप में पदक हैट्रिक बनाने के इरादे से उतरेंगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.