ज्ञानशाला दिवस पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां

( 18086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 19 07:08

ज्ञानशाला दिवस पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां

उदयपुर। तेरापंथ सभा द्वारा संचालित ज्ञानशालाओं की ओर से रविवार को तेरापंथ भवन में ज्ञानशाला दिवस पर बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। मुनि संजय कुमार (ठाणा-2) एवं मुनि प्रसन्न कुमार (ठाणा-2) के सानिध्य मिला।

मुनि प्रकाश कुमार ने प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवाए एवं गीतिका के माध्यम से बच्चो को संस्कार ज्ञान प्रदान किया।

मुनि संजय कुमार ने कहा कि बच्चो के अर्थिक विकास के साथ साथ नैतिक मूल्यो का विकास अति  आवश्यक है।

इस अवसर पर सभाध्यक्ष सुर्यप्रकाश मेहता ने बच्चो की प्रस्तुतियो की सराहना की।

कार्यक्रम में एक्शन सोंग महाप्रज्ञ तुम्हे वन्दन की प्रस्तुति दी वहीं महाप्रज्ञजी के जीवन प्रसंग एवं एक्शन सोंग -महाप्रज्ञ हे कितना प्यारा की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। प्रेक्षाध्यान से  कैसे हो अनिद्रा का इलाज पर नाटिका की प्रस्तुति दी गयी वहीं नेमा नन्दन प्यारा प्यारा गीत की भव्य पेशकश रही।आचार्य महाप्रज्ञ का जीवन परिचय बताने वाली एकांकी दिखाई गई।

सभाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता ने बताया कि पच्चीस बोल एवं प्रतिक्रमण कंठस्थ करने वाले 16 बच्चो को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए एवं मेवाड स्तरीय साप्ताहिक क्विज के  तीन प्राइज दिए गए।

इस अवसर पर सभा के मंत्री प्रकाश सुराणा, महिला मंडल अध्यक्षा सुमन डागलिया, युवक परिषद अध्यक्ष अभिषेक पोखरणा, विनोद मांडोत एवं गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे। क्षेत्रीय संयोजिका सुनिता बेंगानी, उदयपुर सह संयोजिका संगीता चपलोत, एरिया वाईज सहसंयोजिका सुनिता नन्दावत, हेमलता इंद्रावत, सरोज सोनी, सीमा मांडोत, सीमा बाबेल चंद्राजी पोखरणा एवं ज्ञानशाला की सभी प्रशिक्षिकाओ का पुर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। आभार मुख्य प्रशिक्षिका प्रतिभा ईंटोदिया ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन ज्ञानशाला संयोजिका संगीता पोरवाल ने किया। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओ ने आरम्भ में मंगलाचरण किया। स्वागत -ज्ञानशाला  परामर्शक फतेहलाल जैन ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.