श्रीवल्लभम् कथक समारोह, श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

( 5874 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 19 05:08

श्रीवल्लभम् कथक समारोह, श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

कोटा  । मुखिया मदन लाल जोशी स्मृति संस्थाल कोटा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार 18 अगस्त को केरियर पॉईन्ट ऑडिटोरियम सी.पी. टावर में सांय 6 बजे से राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त कथक नृत्यांगना बरखा जोशी एवं उनके शिष्य वृन्दो द्वारा कथक-नाट्यों के माध्यम से श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मंचन किया जायेगा। 
        आयोजन समिति के अध्यक्ष  दामोदर शाण्डिल्य ने बताया कि  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिरला हांेगे, जबकि अध्यक्षता पाटनपोल स्थित श्री बडे महा प्रभूजी के मन्दिर के आचार्य गोस्वामी शरद बाबा करेगें तथा श्री विनय बाबा आर्शीवचन देगें।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में कथक नृत्य की विभिन्न विधाओं के माध्यम से सरगम, तराना नृत्य, राधा-कृष्ण नृत्य, रासलीला की प्रस्तुतियों के साथ नन्दोत्सव भी मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यकम में विशिष्ट अतिथि पंकज मेहता, महामंत्री प्रदेश कॉग्रेस कमेटी केरियर पॉईन्ट के निदेशक ओम माहेश्वरी,  तथा, निदेशक ऐलन इन्स्टीट्यूट के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी भी उपस्थित रहेगे। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क रखा गया हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.