सम्पूर्ण गांधी वांग्मय 64 खंडों  सहित 110 पुस्तकें  उप्लब्ध

( 21140 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 19 05:08

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

सम्पूर्ण गांधी वांग्मय 64 खंडों  सहित 110 पुस्तकें  उप्लब्ध

 महात्मा गांधी दार्शनिक विचारणा प्रभाग ( महात्मा गांधी कॉर्नर)” पर ग़ांधी जी पर लिखित सम्पूर्ण ग़ांधी वांग्मय के 64 खंड पाठकों के लिए उपलब्ध कराए गए है। यह जानकारी देते हुए राजकीय सर्वजनिक मंडल पुस्तकालय की सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि इस कार्नर की स्थापना 15 अगस्त स्वाधीनता के 73 वें रास्ट्रीय पर्व पर की गई है।

   उन्होंने बताया कि यहां पर महात्मा गांधी से जुडी करीब 110 पुस्तकें रखी गई है । इनमे मोहनदास करमचंद गांधी , ऐसे थे बापू , गांधी : जीवन और दर्शन, गांधी आख्यानमाला , अहिंसादूत महात्मा गांधी , मोहन से महात्मा , खोज गांधी भी , सत्याग़्रह की संस्कृति , सत्य के प्रयोग , सयाग्रह विचार और युद्ध नीति , गांधीगिरी , बापू की करावास कहानी , कार्टुनो मे गांधी , सम्पुर्ण गांधी वांगमय : 64 खण्ड , गांधी – एज वी हेव नॉन हीम , दी अन- गांधीयन गांधी आदि किताबे पाठकों को पढने के लिये मिलेंगी ।

शशि जैन ने बताया कि गांधी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है जितने अपने वक्त मे थे । गांधी का बचपन , उनके सामाजिक एवं राजनितिक विचार , सर्वोदय , सत्याग्रह , खादी ग्रामोधोग , महिला शिक्षा , अस्पृश्यता , स्वावलम्बन एवं अन्य सामाजिक चेतना के विषय आज के युवाओं के शोध एवं शिक्षण के प्रमुख क्षेत्र है । आज के युवा की सोच निरंकुश है और वह नही चाहते ऐसी परिस्थितियों मे गांधी जी के विचारों की सर्वाधिक जरुरत आज के युवाओं की है । पुस्तकालय की इस पहल से ग़ांधी जी को जानने वाले जियासुओ को अच्छा साहित्य पढ़ने को मिलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.