हिन्दुस्तान जिंकके जीईटी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन

( 12199 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 19 12:08

समाज से जुडने की सीख के साथ 68 इंजीनियरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

हिन्दुस्तान जिंकके जीईटी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक बेस्ट इंजीनियर के साथ अच्छा इंसान बनने का भी अवसर भी प्रदान करता है इसी भावना के तहत् कंपनी में जीईटी के रूप में चयनित 68 युवा इंजीनियरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। निजी वि८वविद्यालय में इस रक्तदान शिविर को आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से आयोजित किया गया।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा नव चयनित इंजीनियरों को कार्पोरेट और बिजनेस के साथ साथ आवासीय प्रशिक्षण के दौरान अन्य गतिविधियां जैसे योग, खेल एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण, आर्ट ऑफ लिविंग, सीएसआर, फाईन डायनिंग सीखाया जाता है । इसके साथ ही उन्हें समाज में बेहतर बनने और समाज के प्रति उत्तरदायित्व भी सिखाया जा रहा है जिसकें अन्तर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया ताकि वें किसी न किसी रूप में जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद कर सकें एवं इन्हें रक्तदान के महत्व की जानकारी भी मिल सकें। इस शिविर में हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सलमा ७ााह, चिकित्सक डॉ सुरेश मेघवाल, सह उपाध्यक्ष संजय ७ार्मा, कार्यक्रम संचालक एवं हेड कार्पोरेट लर्निंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट रवि गुप्ता, आरएनटी मेडिकल कॉलेज से डॉ भागचंद रेगर एवं उनकी टीम उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.