चीन के राष्ट्रीय झंडे का अनादर करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

( 7771 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 19 06:08

चीन के राष्ट्रीय झंडे का अनादर करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

हांगकांग  । हांगकांग पुलिस ने चीन के राष्ट्रीय झंडे का अनादर करने के आरोप में पांच संदिग्ध प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।हांगकांग पुलिस के मुताबिक, इन पांच संदिग्धों में एक महिला और चार पुरु ष हैं और इनकी उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है। इन पर आरोप है कि इन्होंने तीन से पांच अगस्त के बीच चीन के राष्ट्रीय झंडे को खंबे से उतार कर उसे समुद्र में फेंक दिया था। इन पांचों लोगों को 14 और 15 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।पुलिस ने मामले की जांच के लिए इनके कंप्यूटर, मोबाइल फोन और कपड़े जब्त कर लिए हैं। हांगकांग के कानून के अनुसार, इन्हें राष्ट्रीय झंडे के अनादर के आरोप में तीन से पांच वर्ष की कैद हो सकती है।गौरतलब है कि हांगकांग में एक विवादास्पद विधेयक को लेकर इन दिनों जनता में काफी आक्रोश है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है इस विधेयक में मुकदमा चलाने के लिए आरोपियों और संदिग्धों को चीन में प्रत्यर्पित करने का प्रावधान है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.