2 अज्ञात मिसाइलें दागीं उत्तरी कोरिया ने

( 4207 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 19 06:08

2 अज्ञात मिसाइलें दागीं उत्तरी कोरिया ने

प्योंगयोंग  । उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को अपने पूर्वी तट से दो अज्ञात मिसाइलों का प्रक्षेपण किया। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की सेना ने दी। तीन सप्ताह के अंदर उत्तर कोरिया द्वारा किया गया यह छठा प्रक्षेपण है।समाचार एजेंसी योनहप ने दक्षिण कोरियाई ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के बयान का हवाला देते हुए बताया कि मिसाइलें उत्तर कोरियाई प्रांत कांगवॉन के टोंगचॉन से दिन की शुरुआत में प्रक्षेपित की गई। मिसाइलों के प्रकार, उनकी उड़ान की रेंज और अधिकतम ऊंचाई सहित कोई अन्य जानकारी तुरंत नहीं मिली।जेसीएस ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी सेना तत्परता बनाए रखते हुए अतिरिक्त प्रक्षेपण के मामले में परिस्थिति की निगरानी कर रही है।’ उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण करने के छह दिन बाद शुक्रवार को यह प्रक्षेपण किया है। 25 जुलाई के बाद से यह छठा प्रक्षेपण है। जब उत्तर कोरिया ने नई विकसित कम दूरी की दो केएन-23 मिसाइलों का प्रक्षेपण किया है।शुक्रवार को प्रक्षेपण को लेकर देश के शांतिपूर्ण एकीकरण के लिए उत्तर की समिति ने एक बयान जारी किया, जिसमें उसने उत्तर कोरिया के इस कदम को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने एक दिन पहले जापान के लिबरेशन डे पर अपने संबोधन में उत्तर कोरिया को ‘‘उकसाने’ वाले ‘‘लापरवाही’ भरे शब्दों का परिणाम बताया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.