“महात्मा गांधी दार्शनिक विचारणा प्रभाग ,महात्मा गांधी कॉर्नर  का हुआ शुभारंभ 

( 5984 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 19 05:08

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

 “महात्मा गांधी दार्शनिक विचारणा प्रभाग ,महात्मा गांधी कॉर्नर  का हुआ शुभारंभ 

युवाओं को महात्मा गांधी के विचारों से रुबरु कराने के उद्देश्य से राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय मे 73 वें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह मे “महात्मा गांधी दार्शनिक विचारणा प्रभाग ( महात्मा गांधी कॉर्नर)” का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथी डा अरविंद सक्सेना सेवानिवृत प्रोफेसर एवं इतिहासविद,  अध्यक्षता डा .लखन शर्मा वेद मर्मज्ञ , विशिष्ठ अतिथी विजय पालीवाल फाउण्डर इण्डिया अंगेस्ट करप्शन , सीमा घोष समाजसेविका एवं शिक्षाविद , आर .के जैन सहायक रजिस्ट्रार राजस्थान तकनीकी विश्वविधालय कोटा एवं डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा किया गया । जिसमे महात्मा गांधी का साहित्य उपलब्ध कराया जा रहा है । भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के आदेशानुसार महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष मे महात्मा गांधी दार्शनिक विचारणा प्रभाग ( महात्मा गांधी कॉर्नर ) बनाया गया है ताकि पाठक महात्मा गांधी साहित्य का अवलोकन एवं अध्ययन कर सके और गांधी जी के विचार ,आदर्श  व राष्ट्रहित मे किये योगदान के बारे मे जान सके । 

गांधी जी हमेशा युवाओं से रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा रखते थे। भारतीय युवा भी हमेशा से गांधी जी के चिंतन का केन्द्र बिंदु रहा है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.