महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों की रिपोर्ट प्रतिदिन भिजवाने के निर्देश

( 5840 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 19 04:08

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों की रिपोर्ट प्रतिदिन भिजवाने के निर्देश

बांसवाड़ा । जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 15 अ्रगस्त से 2 अक्टूबर-2019 तक आयोजित किये जा रहे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों के आयोजन के क्रम में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत ने इस संदर्भ में जिले के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए उक्त शिविरों में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति ई-पंचायत पोर्टल पर प्रतिदिन सांय 6 बजे तक अपलोड करने के साथ ही विभागीय ई-मेल तंरचतण्रकउ/तंरंेजींदण्हवअण्पद व ंबमवइंदेूंतं/हउंपसण्बवउ पर उन्हें भिजवाये संलग्न निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन भिजवाना जाना सुनिश्चित करें साथ ही उन्हें सख्त निर्देश दिये हैं कि वे सूचना सॉफ्ट व हार्ड कॉपी में भिजवाने के पश्चात ही उनकी स्वीकृति उपरांत ही कार्यस्थल छोड़ें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.