जम्मू कश्मीर के अलावा पीओके भी भारत का अभिन्न अंग.....जिला न्यायाधीश राजेन्द्र शर्मा   

( 14503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 19 04:08

जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्रकुमार शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जम्मू कश्मीर के अलावा पीओके भी भारत का अभिन्न अंग.....जिला न्यायाधीश राजेन्द्र शर्मा   

प्रतापगढ/  जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के अलावा पीओके भी भारत का अभिन्न अंग है,

भारत सरकार द्वारा धारा ३७० व ३५ ए हटाये जाये के निर्णय के साथ पूरा देश इसका समर्थन करें और देश में आज भी पाकिस्तान परस्त लोग धारा ३७० व ३५ ए हटाने का विरोध कर रहे है एवं पाकिस्तानी मीडिया उन लोगों के वक्तव्य को प्रमुखता से प्रसारित कर रहा है और पाकिस्तान के संसद में भी उन लोगों के नाम लिये जाकर सराहना की जा रही हैं, हिन्दूस्तान में जितने भी आक्रमण हुए उस समय भी देश के लोगों ने देश का साथ नहीं दिया, इस कारण बाहरी शक्तियों ने इस देश पर राज किया। इतिहास को सबसे बडी अदालत निरूपित करते हुए राजेन्द्र शर्मा ने अपने चिर-परिचत अन्दाज में इतिहास की अदालत में अपना मूल्याकंन करने और हारने वालों की कलम से कभी इतिहास नही लिखा जाता है और अगर आपको इतिहास लिखना है तो बलिदान से कभी पीछे नही हटने का आव्हान किया।

         इस अवसर पर अपने वक्तव्य में जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शमा ने विगत दिनों हुए पुलवामा हमले में शहीदों को याद करते हुए  कहा कि पिछले ७० वषों से हमारा पडौसी पाकिस्तान देश आंतकी फैक्ट्री चला रहा है, जम्मू कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग हैं परन्तु अनुच्छेद ३७० एवं ३५ए के कारण वहां के अलग कानून थें परन्तु अब एक देश एक संविधान हो गया ह और पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इस देश के लोगों का यह संकल्प लेना चाहिये कि हम अपने मन में यह ध्येय रखे कि हम अगले वर्ष मिलेंगें पीओके में इस संकल्प के साथ आगे बढते रहें । भारत के हर सच्चे नागरिक के दिलों में देशभक्ति की आग अंगार बनकर जले और भारत देश की खिलाफत करने वाले देशद्रोहियों का अन्त हो --ये उद्गार जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर व्यक्त कियें

राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत संगीत की प्रस्तुतियों में पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश श्रीमती आशा कुमारी शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांन्त वैष्णव, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विक्रम सांखला, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अरनोद मुख्यालय प्रतापगढ श्रीमती कुमकुमसिंह, लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी, संगीतकार ललित विश्नावत ,अधिवक्ता दिनेश तेलकार, मुकेश नागदा, मनोज ग्वाला, मुकेश चारण, राजेश जोशी वरिष्ठ रीडर देवनारायण शर्मा आदि ने प्रस्तुति दी।

         कार्यक्रम के पूर्व जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा ने अमर शहीद भगतसिंह को माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भगतसिंह विचार मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बोरदिया , संयोजक रमेशचन्द्र शर्मा, कार्याध्यक्ष तरूणदास वैरागी, कोषाध्यक्ष महेश परदेशी उपस्थित थे। भगतसिंह के जीवन्त झांकी के रूप में उपस्थित जितश सोनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर न्यायालय में नगर परिषद् के सफाई कर्मचारी कमल हरिजन एवं उनकी टीम को साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

         स्वन्त्रतता दिवस के अवसर पर नोडल ऑफिसर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अरनोद मुख्यालय प्रतापगढ श्रीमती कुमकुमसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि १५ अगस्त को प्रातः ८ बजे जिला न्यायालय परिसर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रकुमार शर्मा के सानिध्य में ध्वजारोहण समारोह का मुख्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

         इस अवसर पर उन्होने आगे जानकारी देते हुए बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के इस मुख्य समारोह में जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में न्यायाधीश-पारिवारिक न्यायालय-आशा कुमारी, न्यायाधीश-एमएसीटी-महेन्द्र कुमार मेहता, विशेष न्यायाधीश-पॉक्सो-परमवीरसिंह चौहान, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश-लक्ष्मीकान्त वैष्णव,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-लक्ष्मणराम विश्नोई, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-विक्रम सांखला, एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट-कृष्णकुमार अहारी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट-सुश्री जयश्रीमीणा सहितं अभिभाषक संघ प्रतापगढ के वरिष्ठ अभिभाषक पारसमल जैन, रमेश चन्द्र शर्मा प्रथम, पूर्व अध्यक्ष सुनिल मेहता एवं अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष निजाम खान पठान, सचिव रमेश चन्द्र शर्मा, लोक अभियोजक तरूणदास बैरागी आदि अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम मे पी.ए. कम एक्जीक्यूटीव असिस्टेन्ट अल्पेश नागर, न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय खाण्डिया के नेतृत्व में समस्त न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी ने किया।

        

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.