रेल सेवाओं का रि-स्टोरेशन

( 3972 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 19 10:08

रेल सेवाओं का रि-स्टोरेशन

उत्तर सीमान्त रेलवे में नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के कारण रेलसेवाओं को रद्द किया गया था, अब उन्हें रि-स्टोर किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क  अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार-

रि-स्टोर रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 

१. गाडी सं १५६३२, गौहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस दिनांक १५.०८.१९ को रद्द की गई थी, को रि-स्टोर किया जा रहा है।

२. गाडी सं २५६३२, मेडता रोड-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक १७.०८.१९ को रद्द की गई थी, को रि-स्टोर किया जा रहा है।

३. गाडी सं १५६३१, बाडमेर-गौहाटी एक्सप्रेस दिनांक १८.०८.१९ को रद्द की गई थी, को रि-स्टोर किया जा रहा है।

४. गाडी सं २५६३१, बीकानेर-मेडता रोड एक्सप्रेस दिनांक १९.०८.१९ को रद्द की गई थी, को रि-स्टोर किया जा रहा है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.