जोधपुर रेल मंडल पर स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया 

( 16045 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 19 09:08

जोधपुर रेल मंडल पर स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया 

जोधपुर रेल मंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जोधपुर  के प्रांगण में, 15 अगस्त 2019 को प्रात: 09 .00 बजे मनाया गया । इस अवसर  पर मंडल  रेल  प्रबंधक श्री गौतम अरोरा  द्वारा ध्वजारोहण किया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल , जिला रोवर्स , सेन्ट जोन एम्बुलेन्स द्वारा सलामी दी गई ।

मंडल रेल प्रबंधक श्री गौतम अरोरा  द्वारा  प्रात : 09.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवम्‌ राष्ट्रगान हुआ । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक श्री अरोरा ने अपने अभिभाषण में देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले वीर सैनानियों, महापुरुषों व शहीदों का नतमस्तक होकर हुए स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के औधोगिक, कृषि तथा सुरक्षा के क्षेत्र में हुए विकास में रेलवे का उल्लेखनीय योगदान रहा है। जोधपुर रेल मंड़ल को प्रथम बार इस वर्ष प्राप्त  हुई महाप्रबन्धक कार्यकुशलता शील्ड तथा 11 अन्य कार्यकुशलता शील्ड के लिए मंडल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने जोधपुर रेल मंडल द्वारा जरुरतमंद रेलवे कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता तथा रेलकर्मियों के मेधावी बच्चों को दी गई स्कॉलरशिप का विवरण देते हुए यात्री सुविधाओं हेतु किये जा रहे विभिन्न कार्यो क विवरण दिया व जोधपुर रेल मंडल विभिन्न उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने आशा व्यक्त की सभी रेल कर्मी निष्ठा और परिश्रम से कार्य करते हुए आम रेल उपभोक्ता सुखद यात्रा अनुभव कराते हुए रेल विकास के लिए प्रयत्न शील रहेंगे । कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण द्वारा मंडल रेल प्रबन्धक श्री अरोरा की सहमति से उत्कृष्ठ कार्य करने वालों के लिए नकद इनाम की घोषणा की गई ।   

 इस अवसर पर ज्ञानोदय स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा मंड़ल रेल प्रबन्धक अन्य अधिकारीगण व  महिला समिति सदस्यों द्वारा गुब्बारे छोड़े गये। 

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर  रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपहार एवम्‌ फल भी  वितरित किये गये ।            

                                             


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.