विद्यापीठ में 73वॉ स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया

( 6775 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 19 09:08

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा उंचा रहे हमारा - प्रो. सारंगदेवोत

विद्यापीठ में 73वॉ स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया

उदयपुर - जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने माणिक्यलाल वर्मा श्रमजवी महाविद्यालय, प्रताप नगर स्थित विद्यापीठ के मुख्य प्रशासनिक भवन एवं डबोक परिसर में सभी कर्मचारियेां के साथ 73वें स्वाधीनता दिवस पर तिरंगा फहराया । मुख्य समारोह पंचायत यूनिट परिसर डबोेक में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत  ने ध्वजा रोहण किया प्राचार्य डॉ. चित्तोडा ओसीडीसी के होम्योपेथिक कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, श्रीमन् नारायण, लोक मान्य तिलक कॉलेज के छात्र- छात्राओं को देश भक्ति गीतों व नृत्य पर अपनी आकर्षक प्रस्तुतिया दी । अपने उद्बोधन ने प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, आतंकवाद, क्षेत्रवाद, अलगाववाद, महिला उत्पीडन,  आदि को खत्म कर देश में एकता अथवा अखण्डता की  भावना लानी होगी । इस हेतु युवाओं की भूमिका देश निर्माण में महत्वूपर्ण हैं । छात्र छात्राअेां को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत व सामाजिक कुरितियों को छोडने की शपथ दिलवाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.